Gold Rate: त्योहारी और शादी सीजन में सोना-चांदी फिर महंगा, जानें ताजा रेट

इंदौर. त्योहारी और शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लगातार गिरावट के बाद आज सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को सोने का रेट बढ़कर ₹76,001 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि चांदी का रेट ₹90,026 प्रति किलोग्राम हो गया है. इंदौर में आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹7,119 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹7,766 प्रति ग्राम है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम ₹71,290 है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट ₹77,760 प्रति 10 ग्राम है. गाजियाबाद में 22 कैरेट सोने का रेट ₹71,290 और 24 कैरेट सोने का रेट ₹77,760 है. नोएडा और मेरठ में भी यही दरें लागू हैं. अनिल गुप्ता के अनुसार, त्योहारी सीजन की शुरुआत के कारण बाजारों में सोने-चांदी की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में जो कमी आई थी, वह आज फिर बढ़ गई है. लोगों ने शादी और त्योहारों के लिए खरीदारी शुरू कर दी है, और दीपावली तक सोने-चांदी की कीमतों में और भी उछाल देखने को मिल सकता है.

22 और 24 कैरेट में अंतर
24 कैरेट सोना 99.9% शुद्ध होता है, जबकि 22 कैरेट सोना लगभग 91% शुद्ध होता है. 22 कैरेट सोने में 9% अन्य धातुएं जैसे तांबा, चांदी, और जिंक मिलाई जाती हैं, जिससे जेवर तैयार किए जाते हैं. 24 कैरेट सोना बेहद शुद्ध होने के कारण उससे आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में ही सोना बेचते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान
सोने के गहने खरीदते समय क्वालिटी को कभी नजरअंदाज न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यह सोने की सरकारी गारंटी है.  भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) एकमात्र एजेंसी है जो हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हर कैरेट का अलग-अलग हॉलमार्क अंक होता है, जिसे देखकर और समझकर ही सोने की खरीदारी करें.

Tags: Gold Prices Today, Indore news, Indore news. MP news, Local18

Source link