Infinix Note 40X 5G: स्मार्टफोन निर्मता कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) ने अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी के साथ कई फीचर्स दिए हुए हैं. देश में 5जी स्मार्टफोन्स की बढ़ती डिमांड के बीच इनफिनिक्स का ये स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. साथ ही स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर भी मौजूद है. आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के बारे में.
Infinix Note 40X 5G: फीचर्स
इनफिनिक्स के इस नए 5जी स्मार्टफोन में 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 120 हर्त्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसके अलावा डिस्प्ले में 500 निट्स की ब्राइटनेस भी मिल जाती है. इस फोन का फ्रंट कैमरा एक पंच होल कट के डिजाइन का है.
Infinix Note 40X 5G is here with 12GB RAM and massive 256GB storage 🤯
Starting from 13,499*
Sale starts from 9th August, only on Flipkart https://t.co/ZVS5aa8cMP #Note40X pic.twitter.com/SLNZJmWxxY
— Infinix India (@InfinixIndia) August 5, 2024
कैमरा सेटअप की बात करें तो Infinix के इस नए स्मार्टफोन में 108MP का एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. कंपनी के अनुसार ये कैमरा 15 से भी ज्यादा मोड्स को सपोर्ट करता है. वहीं इसमें डुअल वीडियो, फिल्म मोड और सुपर नाइट जैसे मोड्स भी मौजूद हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. इसमें कंपनी ने वाइड सेल्फी मोड की भी सुविधा प्रदान कराई है.
Infinix के इस नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 पावरफुल प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है. वहीं इस फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज भी ऑफर की जा रही है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 18 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसमें रिवर्स वायर्ड चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है. वहीं स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर्स के साथ एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर्स भी दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
Infinix Note 40X 5G: कीमत
इनफिनिक्स ने अपने इस नए 5जी स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट कि कीमत 13,499 रुपये रखी है. वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट कि कीमत 14,999 रुपये तक जाती है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 9 अगस्त से शुरू होने वाली है. इस फोन को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: