Infinix Flip vs Tecno Flip: इनफिनिक्स ने भारत में अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix ZERO Flip 5G है. इस फोन की कीमत 50,000 रुपये से भी कम है और इस कीमत में कंपनी ने अपने इस फोन में सबसे बड़ी कवर डिस्प्ले और बैटरी दी है. इनफिनिक्स के इस फ्लिप फोन का सीधा कंप्टीशन टेक्नो के फ्लिप फोन TECNO Phantom V Flip 5G से है. आइए हम इन दोनों सस्ते फ्लिप फोन्स की तुलना करते हैं.
Infinix ZERO Flip 5G vs TECNO Phantom V Flip 5G: डिजाइन
Infinix ZERO Flip 5G को कंपनी ने रॉक ब्लैक और वॉलेट गार्डन कलर्स में लॉन्च किया है. अनफोल्ड करने पर फोन का डाइमेंशन 179.75 x 73.4 x 7.64mm और फोल्ड करने के बाद 87.49 x 73.4 x 16.04mm होता है. इस फोन का वजन 195 ग्राम है. इसमें आईपी रेटिंग का कोई फीचर नहीं है. इसका मतलब है कि फोन में पानी और धूल से बचने का कोई फीचर नहीं है.
TECNO Phantom V Flip 5G को आप मिस्टिक डॉन और आइकोनिक ब्लैक कलर्स में खरीद सकते हैं. अनफोल्ड होने के बाद इस फोन का डायमेंशन 171.72 x 74.05 x 6.95mm होता है और फोल्ड करने के बाद 88.77 x 74.05 x 14.95mm होता है. इस फोन का वजन 194 ग्राम है. इसमें आईपी रेटिंग का कोई फीचर नहीं है. इसका मतलब है कि फोन में पानी और धूल से बचने का कोई फीचर नहीं है.
इन नंबर्स को देखने के बाद दोनों फोन लगभग एक-जैसे ही लगते हैं, लेकिन टेक्नो का फ्लिप फोन ज्यादा स्लिम और हल्का है.
Infinix ZERO Flip 5G vs TECNO Phantom V Flip 5G: डिस्प्ले
Infinix ZERO Flip 5G में LTPO पैनल के साथ 6.9 इंच की फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसकी डिस्प्ले 1080 x 2640 रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस और UTG प्रोटेक्शन के साथ आता है.
फोन का कवर डिस्प्ले 3.6 इंच के एमोलेड पैनल, 1056 x 1066 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1100 निट्स ब्राइटनेस और Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन के साथ आता है.
TECNO Phantom V Flip 5G में भी 6.9 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो FHD+ स्क्रीन रेजॉल्यूशन और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के सात आता है. इसमें प्रोटेक्टिव लेयर नहीं दिया गया है.
फोन का कवर डिस्प्ले 1.32 इंच के एमोलेड पैनल, 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है.
डिस्प्ले के मामले में इनफिनिक्स का फ्लिप फोन बढ़त हासिल करता है, क्योंकि इसके कवर के साथ-साथ इनर डिस्प्ले भी प्रोटेक्शन लेयर दी गई है, जबकि टेक्नो की इनर डिस्प्ले में ऐसा नहीं है. इसके अलावा इनफिनिक्स की कवर डिस्प्ले का साइज भी बड़ा है.
Infinix ZERO Flip 5G vs TECNO Phantom V Flip 5G: प्रोसेसर
इनफिनिक्स जीरो फ्लिप 5जी में 6nm MediaTek Dimensity 8020 SoC चिपसेट है, जिसके साथ Mali-G77 MP9 GPU है. इस प्रोसेसर को 8GB का LPDDR4X रैम, 8GB एक्सटेंडेड रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज का समर्थन मिलता है.
दूसरी ओर, टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी में थोड़ा अधिक पॉवरफुल 6nm MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर है, जिसके साथ Mali-G77 MP9 GPU है. इस स्मार्टफोन में तेज़ 8GB LPDDR5X रैम है, लेकिन इसमें एक्सटेंडेड रैम नहीं है और कम 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज है.
इन दोनों फोन के प्रोसेसर में ज्यादा अंतर तो नहीं है, लेकिन इनफिनिक्स में 512 जीबी स्टोरेज दी गई है, जो टेक्नो की तुलना डबल है.
Infinix ZERO Flip 5G vs TECNO Phantom V Flip 5G: सॉफ्टवेयर
Infinix ZERO Flip 5G में Android 14 पर बेस्ड XOS 14 ओएस का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इस फोन में 2 ओएस अपडेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट का वादा किया है. Infinix AI suite के जरिए इस फोन में कुछ खास एआई फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.
TECNO Phantom V Flip 5G में Android 13 पर बेस्ड HIOS 13.5 ओएस का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में कंपनी ने दो साल तक ओएस अपडेट्स और 3 साल तक की सिक्योरिटी पैच अपडेट्स का दावा किया है.
इस मामले में भी हमें इनफिनिक्स का फोन आगे लग रहा है, क्योंकि यह एंड्रॉयड 14 के साथ आता है और टेक्नो का फोन एंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च हुआ था.
Infinix ZERO Flip 5G vs TECNO Phantom V Flip 5G: कैमरा
इनफिनिक्स फोन के पिछले हिस्से पर 50MP का OIS मेन कैमरा और 50MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है. फोन के अगले हिस्से पर 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो PDAF के साथ आता है.
टेक्नो फोन के पिछले हिस्से पर भी डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन कैमरा 64MP और दूसरा कैमरा 13MP के अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इसके अलावा फोन के अगले हिस्से पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इस मामले में भी इनफिनिक्स का फोन 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP PDAF सेल्फी कैमरा के साथ आगे है.
Infinix ZERO Flip 5G vs TECNO Phantom V Flip 5G: बैटरी और चार्जिंग
इनफिनिक्स के फोन में 4,720mAh की बैटरी दी गई है, जो 70W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
टेक्नो के फ्लिप फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
इस मामले में भी आप खुद ही समझ सकते हैं कि इनफिनिक्स का फ्लिप फोन टेक्नो के फ्लिप फोन से काफी आगे है, क्योंकि उसमें बड़ी बैटरी के साथ ज्यादा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
Infinix ZERO Flip 5G vs TECNO Phantom V Flip 5G: कीमत की तुलना
Infinix ZERO Flip 5G की कीमत 49,999 रुपये है, जिसमें यूज़र्स को 8GB RAM और 512GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है.
TECNO Phantom V Flip 5G का लॉन्च प्राइस भी 49,999 रुपये था, लेकिन इस फोन में 8GB RAM के साथ स्टोरेज सिर्फ 256GB ही मिलती है.
हालांकि, फिलहाल लॉन्च ऑफर का फायदा उठाते हुए यूज़र्स इस फोन को सिर्फ 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि टेक्नो का फ्लिप फोन अमेज़न पर इस वक्त 52,999 रुपये का बिक रहा है.
Infinix ZERO Flip 5G vs TECNO Phantom V Flip 5G: हमारा निर्णय
इन दोनों फोन की तुलना करने के बाद हमें पता चलता है कि इनफिनिक्स का नया फ्लिप फोन ज्यादातर मामलों में टेक्नो के फ्लिप फोन से बेहतर है. इसके अलावा इस वक्त इनफिनिक्स का फोन टेक्नो के इस फोन से करीब 7,000 रुपये सस्ता मिल रहा है.
इस चीज को ध्यान में रखते हुए हमारे हिसाब से इनफिनिक्स का फ्लिप फोन ज्यादा बेहतर साबित होता है. हालांकि, डिजाइन के मामले में टेक्नो का फोन ज्यादा स्लिम और स्टाइलिश लगता है.
यह भी पढ़ें:
Free Fire Max का नया इवेंट, बिना डायमंड खर्च किए मिल रहा, Chili Chili Bundle और Dance Emote