Infosys Q1 Results: इंफोसिस का मुनाफा 7% बढ़कर ₹6,368 करोड़ पर, जून तिमाही में 1,908 कर्मचारी हुए कम

नई दिल्ली. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने गुरुवार (18 जुलाई) को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए है. अप्रैल-जून 2024 तिमाही के ये नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 7.1% बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का नेट प्रॉफिट ​​​5,945 करोड़ रुपये रहा था.

तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा गिरा है. पिछली तिमाही (Q4FY24) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7,969 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 20.1 फीसदी की गिरावट आई है.

आमदनी 3.7 फीसदी बढ़कर 39315 करोड़ रुपये रही
कारोबारी साल 2023-24 की जनवरी मार्च तिमाही के मुकाबले कंपनी की आमदनी 37,923 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये हो गई है. इस दौरान आमदनी 3.7 फीसदी बढ़ी है.

जून तिमाही में 1,908 कर्मचारी हुए कम
इंफोसिस में कर्मचारियों की संख्या में गिरावट लगातार छठवें तिमाही जारी रही. जून तिमाही के अंत में उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 315,332 रही, जो इससे पहले मार्च तिमाही के अंत में 336,294 थी. वहीं कंपनी का एट्रिशन रेट (कंपनी छोड़कर जाने की दर) में जून तिमाही में मामूली बढ़ोतरी के साथ 12.7 फीसदी रहा. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में इंफोसिस का एट्रिशन रेट 12.6 फीसदी था.

शेयर 2.20 फीसदी बढ़कर 1764 रुपये के भाव पर बंद
इंफोसिस का शेयर 18 जुलाई को 2.20 फीसदी बढ़कर 1764 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी की मार्केट कैप बढ़कर 732,438 करोड़ रुपये हो गई है. बीते 5 दिनों में कंपनी के शेयर 6 फीसदी चढ़ चुके हैं.  एक महीने में कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी की मजबूती आई है. बीते 1 साल में कंपनी के शेयरों ने 19 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Tags: Business news, Share market

Source link