Instagram New Feature: इंस्टाग्राम देश में काफी यूज किया जाने वाला ऐप बन चुका है. रील्स से लेकर फोटोज और वीडियोज पोस्ट करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल काफी किया जा रहा है. ऐसे में अब जल्द ही इंस्टाग्राम में एक नया फीचर मिलने वाला है. यह फीचर स्नैपचैट (Snapchat) में मिलता है जो अब जल्द ही इंस्टाग्राम में भी मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक इस नए फीचर का नाम स्टोरीज हो सकता है. इस फीचर के तहत यूजर अपने फोटोज और वीडियोज को 24 घंटों के लिए ही शेयर कर सकता है. 24 घंटे के बाद यह अपने आप ही डिलीट हो जाएगा.
स्नैपचैट में मिलता है ये फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टोरीज वाला यह फीचर स्नैपचैट में मिलता है. इसें यूजर्स अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ कुछ बेहतरीन पलों कों फोटोज और वीडियोज के जरिए शेयर करते हैं. वहीं ये मेमोरी 24 घंटों के बाद अपने आप ही गायब हो जाती है. अब इस नए फीचर के इंस्टाग्राम में आने के बाद यूजर्स को ये काफी पसंद आ सकता है.
इंस्टाग्राम में कैसे करेगा ये फीचर काम
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम में आने वाला ये नया फीचर स्नैपचैट के ऑटोमैटिक हिडंन फीचर के जैसे ही काम करने वाला है. इसमें जब यूजर कोई भी मैसेज या वीडियो किसी को भेजता है तो इस फीचर की सहायता से मैसेज और वीडिया कुछ समये के बाद अपने आप ही हट या गायब हो जाता है. हालांकि इंस्टाग्राम में इस फीचर के आने के लिए कुछ समय का इंतजार जरूर करना पड़ सकता है.
कैसे होगा इस्तेमाल
इंस्टाग्राम में आने वाला ये फीचर 24 घंटे के बाद मैसेज को ऑटोमैटिकली गायब कर देगा. यूजर्स को इसे खुद से डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके बाद इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज में वेनिश मोड फीचर मिलता है. इसकी मदद से आप जो भी मैसेज पढ़ते या भेजते हैं उसके बाद ये गायब हो जाता है. इंस्टाग्राम में मौजूद यह फीचर स्नैपचैट के डिसएपियरिंग मैसेज फीचर जैसा ही है. वहीं माना जा रहा है कि इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही इसे रोलआउट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
वेबसाइट कर रहीं आपका डेटा स्टोर, लोकेशन और मोबाइल नंबर न हो लीक इसके लिए अपनाएं ये तरीका