एक कमांड पर बदल देगा कपड़े और वीडियो का बैकग्राउंड, Instagram ने दिखाई नए फीचर की झलक

Instagram New Feature: मेटा के मालिकाना हक वाली इंस्टाग्राम कंटेट क्रिएटर्स के लिए लगातार नए फीचर लाती रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक नए AI वीडियो एडिटिंग टूल की झलक दिखाई है. यह फीचर आने के बाद क्रिएटर्स एक ही टैप से अपने वीडियो में बड़े बदलाव कर पाएंगे और यह सब AI की मदद से होगा. यह फीचर अगले साल तक सब यूजर्स के लिए रोल आउट होने की उम्मीद है. हालांकि, कुछ यूजर्स इस पर सवाल भी उठा रहे हैं. आइये पहले जानते हैं कि इस फीचर में क्या मिलेगा.

Movie Gen AI पर बेस होगा नया फीचर

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस नए फीचर की झलक दिखाई है. इस फीचर में यूजर टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर वीडियो में अपने कपड़े और बैकग्राउंड को बदल सकेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, वो अपनी मनपसंद ज्वैलरी भी पहन सकेंगे. यानी उन्हें सिर्फ टेक्स्ट लिखकर कमांड देनी है. इसके बाद यह फीचर अपने आप उनके वीडियो को एडिट कर उनके कपड़े और बैकग्राउंड बदल देगा.


 

यह ऐसा पहला टूल नहीं होगा. एडोबी का फायर फ्लाई और OpenAI का सोरा पहले से ही टेक्स्ट कमांड के आधार पर वीडियो एडिट कर रहे हैं, लेकिन मेटा ने इनके मुकाबले अपने मॉडल को बेहतर बताया है. मेटा का कहना है कि उसका फीचर आइडेंटिटी और मोशन को बाकी मॉडल्स की तुलना में बेहतर तरीके से हैंडल करता है.

यूजर्स उठा रहे हैं फीचर पर सवाल

कुछ यूजर्स इंस्टाग्राम के इस फीचर को लेकर उत्साहित हैं तो कुछ इस पर सवाल भी उठा रहे हैं. मोसेरी के वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने कहा कि यह फीचर लोगों को नकली होने और नकली वास्तविकता गढ़ने में सक्षम करेगा. यह बहुत खराब है. दूसरे यूजर ने लिखा कि किसी को पेरिस के AI बैकड्रॉप पर देखने में क्या मजा आएगा. यह ब्लूस्क्रीन की तरह एक छलावा है. 

ये भी पढ़ें- 

कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ YouTube की सख्ती, अब ऐसा वीडियो अपलोड किया तो खैर नहीं!



Source link

Leave a Comment