खत्म हुआ इंतजार! iOS 18.1 रिलीज, इन iPhones में मिलेंगी कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा, जानें डिटेल्स

iOS 18.1 Top Features: एप्पल आईफोन में iOS 18.1 अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इस अपडेट के बाद एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का फायदा उठाया जा सकता है. अमेरीकी टेक दिग्गज कंपनी ने WDC 2024 इवेंट में iOS 18 के कुछ फीचर्स से पर्दा उठाया था. बता दें कि एप्पल इंटेलिजेंस कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड सिस्टम है. ये हर तरह के एआई फीचर्स को सपोर्ट करेगा. हालांकि, iOS 18.1 में सभी एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को रिलीज नहीं किया गया है. ऐसे में जानना जरूरी है कि इस अपडेट में एप्पल यूजर्स को क्या क्या कूल फीचर्स मिले हैं. 

ये iPhones करेंगे एप्पल इंटेलिजेंस को सपोर्ट

आईफोन 15 और आईफोन 16 सीरीज के मॉडल्स में एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा. इन्हीं मॉडल्स के लिए iOS 18.1 अपडेट रिलीज किया गया है. आईफोन यूज करते समय आप कई काम एप्पल इंटेलिजेंस की मदद से कर पाएंगे. 

सीरी हुई पहले से बेहतर 

iOS 18.1 में सीरी को पहले से बेहतर किया गया है. सीरी पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से आपकी मदद कर सकती है. इसके अलावा, आप उसे पहले से ज्यादा अच्छे तरीके से कमांड दे सकते हैं. 

क्लीनअप टूल

iOS 18.1 में क्लीन अप टूल भी दिया गया है. इसके तरत आप इमेज में से उन चीजों को हटा सकते हैं, जो आप हटाना चाहते हैं. जेनरेटिव एआई की मदद से फोटो में से गैर जरूरी एलिमेंट्स को आप आराम से हटा सकते हैं. ये फीचर्स फिलहाल अमेरिका में रिलीज किए जा रहे हैं.  एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए इंडियन आईफोन यूजर्स को 2025 की शुरुआत तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

फोटो एप्लिकेशन

इस फीचर की मदद से आप केवल टेक्स्ट लिखकर फोटो जनरेट कर सकते हैं. अगर आप मेमोरी मिक्स से कुछ क्रिएट कर रहे हैं तो ये फीचर खुद से फोटो और बैकग्राउंड म्यूजिक सेलेक्ट कर लेता है.

कॉल रिकॉर्डिंग की मिलेगी सुविधा

कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर एप्पल यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है. इस अपडेट के साथ अब यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधी मिलेगी. अब आप किसी भी कॉल को आसानी से रिकॉर्ड और सेव कर सकते हैं. इसके अलावा, आपको कॉल का ट्रांसक्रिप्शन भी मिलेगा, जिसे आप समराइज कर पाएंगे.

फोटो और वीडियो को सर्च करना हुआ आसान 

गैलरी में अब फोटो और वीडियो को सर्च करना आसान हो गया है. इसके लिए यूजर्स को केवल तस्वीरों और वीडियोज को नाम से सर्च करना होगा, जिसके बाद उनके सामने ये चीजें पेश हो जाएंगी. 

मेल की मिलेगी समरी

अब आप अपने जरूरत वाले मेल की समरी आराम से पढ़ सकते हैं. इस फीचर की खास बात ये है कि इसकी मदद से आपका इंपोर्टेंट मेल मिस नहीं होगा. 

इन डिवाइस में मिलेगा सपोर्ट

iPad यूजर्स

iPad Air (M1 and later)
iPad Pro (M1 and later)
iPad Mini
iPad (M1 and later)

iPhone यूजर्स

iPhone 15 Pro
iPhone 16
iPhone 15 Pro Max
iPhone 16 Plus
iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro Max

Mac यूजर्स

Mac (M-series)

iOS 18.1 अपडेट कैसे डाउनलोड करें 

इस नए अपडेट को डाउनलोड करना भी आसान है.

  • सबसे पहले अपने iPhone की “Settings” ऐप में जाएं.
  • इसके बाद “General” खोजें और “Software update” पर टैप करें. 
  • अब iOS 18.1 अपडेट के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें. 
  • डिवाइस को iOS 18.1 अपडेट को सफलतापूर्वक इंस्टॉल करने में लगभग 10 से 20 मिनट का समय लगेगा.
  • डाउनलोड के बाद, अपने iPhone को अपनी पसंद और उपयोगिता के अनुसार कस्टमाइज़ करें.

ये भी पढ़ें-

Free Fire Max Redeem Codes Today: 29 अक्टूबर 2024 के 100% वर्किंग रिडीम कोड, खास दिवाली के लिए!

Source link