12 हजार रुपये तक सस्ते हुए iPhone 15, Galaxy S24 Plus, Pixel 9 जैसे स्मार्टफोन्स, देखें डील

Flipkart की Big Billion Days Sale के बाद अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Black Friday Sale लाइव हो गई है. ये सेल 29 नवंबर तक चलेगी. सेल के दौरान ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, खासकर स्मार्टफोन्स पर भारी छूट पा सकते हैं. अगर आप भी एक सस्ता और बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको Black Friday Sale में सस्ते में मिल रहे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं. 

Flipkart Black Friday Sale में Apple से लेकर Google तक के स्मार्टफोन्स पर डील मिल रही है. iPhone 15, Samsung Galaxy S24 Plus, और Google Pixel 9 भी इस लिस्ट में शामिल हैं. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं. 

iPhone 15

Apple iPhone 15 पर इस वक्त सेल में 17% डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद इस फोन की कीमत 57,999 रुपये हो जाती है, जबकि इस फोन का लॉन्च प्राइस 69,900 रुपये है. इस तरह आप इस आईफोन पर 12 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं. 

Samsung Galaxy S24 Plus  

सैमसंग के इस धांसू फोन को इस समय खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है. इस फोन पर अभी 35% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 256GB वेरिएंट को सेल के दौरान केवल 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं.  Galaxy S24+ में 6.2 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है. यह फोन Corning Gorilla Glass Victus 2 की सिक्योरिटी के साथ आता है.

Google Pixel 9  

Google Pixel 9 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 79,999 में लिस्ट किया गया है. इस फोन पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. अगर आप इस फोन को ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदते हैं तो 4 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके बाद इसकी कीमत 75,999 रुपये हो जाती है. 

इन फोन्स पर भी मिल रहा ऑफर 

आप इस सेल में Samsung Galaxy S23 FE को 29,999 में,  Vivo T3 Ultra को 28,999 रुपये में,  Moto G45 सेल को मात्र 11,999 रुपये में और  Realme P1 Pro को 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

Oppo Find X8 Pro Vs Find X8: कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक, जानें ओप्पो के नए स्मार्टफोन्स में कितना अंतर?

Source link