iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलग महीने इस सीरीज के फोन्स लॉन्च होने की उम्मीद है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च होने वाले हैं. इन फोन्स की लॉन्चिंग से पहले डमी यूनिट का एक वीडियो सामने आया है.
पांच कलर ऑप्शन में पेश होगा iPhone 16
लीक वीडियो के मुताबिक, iPhone 16 को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. वीडियो में पांच रंग के आईफोन 16 को देखा जा सकता है. इसके अलावा, कहा ये भी जा रहा है कि iPhone 16 के साथ कैमरे की डिजाइन में भी बदलाव किया जाएगा. लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 के साथ सैमसंग गैलेक्सी सीरीज की तरह वर्टिकल स्टाइल में कैमरा सेटअप मिलेगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @SonnyDickson नाम के यूजर ने इस अपकमिंग आईफोन का वीडियो शेयर किया है.
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) July 31, 2024
वीडियो में इन रंगों में दिख रहे डमी यूनिट
वीडियो में डमी यूनिट को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और व्हाइट कलर में देखा जा सकता है. बता दें कि एप्पल ने पिछले साल iPhone 15 और iPhone 15 Plus को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो कलर में लॉन्च किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी और कई यूनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, अभी कीमत और अन्य फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन जल्दी ही डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है. देखना ये भी होगा कि आईफोन 16 में पिछले मॉडल से क्या कुछ अलग देखने को मिलेगा. साथ ही कीमत में भी कितना अंतर देखने को मिलेगा.
आईफोन 16 की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पिछले मॉडलों की तुलना में थोड़ा महंगा हो सकता है. इसके बावजूद, आईफोन के यूजर्स के लिए यह एक ज़रूरी अपडेट है और वे इसके लॉन्च के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Meta को लगा बड़ा झटका! Mark Zuckerberg की कंपनी को देने पड़ेंगे 1.4 बिलियन डॉलर, वजह क्या है?