iQOO 13 की लॉन्च डेट आई सामने, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी सबकुछ होगा धांसू!

iQOO ने काफी कम वक्त में भारतीय यूज़र्स के दिमाग में अपने लिए एक अच्छी छवि बना ली है. आइकू के स्मार्टफोन को यूज़र्स अच्छे प्रोसेसर के लिए जानते हैं. इस  बार आईकू अपने एक नए फोन iQOO 13 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आइकू ने इस फोन को अपने घरेलू मार्केट यानी चीन में लॉन्च कर दिया है.  आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.

iQOO 13 की लॉन्च डेट

भारत में इस फोन की लॉन्चिंग दिसंबर 2024 में होने वाली है. आइकू ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) हैंडल के जरिए ट्वीट करके इस ख़बर के बारे में जानकारी दी है. ग्राहक इस फोन को अमेज़न और आइकू की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे. इस फोन के फीचर्स की बात करें तो जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आइकू के फोन प्रोसेसर के लिए जाने-जाते हैं.

लिहाजा, कंपनी ने अपने इस फोन में  भी एक लेटेस्ट लॉन्च Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है. इस प्रोसेसर के साथ भारत में अभी तक सिर्फ एक ही फोन लॉन्च हुआ है और आइकू 13  शायद इस प्रोसेसर के साथ आने वाला दूसरा फोन हो सकता है. 

कंपनी  ने इस फोन के टीज़र रिलीज़ करने  शुरू कर दिए है, जिसके जरिए हमें इस फोन के कई खास फीचर्स का भी पता चलने लगा है. आइकू अपने इस फोन में LTPO AMOLED डिस्प्ले दे सकती है, जो  शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ आएगी. इस फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकता है. 

कैमरा सेटअप और बैटरी

इस फोन के पिछले हिस्से पर 50-50MP के तीन कैमरे हो सकते हैं. इन तीन कैमरों में पहला कैमरा 50MP के मेन कैमरा सेंसर, दूसरा 50MP के अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा 50MP के पेरीस्कोप टेलीफोटो सेंसर के साथ आ सकता है. इनके अलावा फोन के अगल हिस्से में एक कमाल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है. इन सभी के अलावा इस फोन में 6150mAh की एक बड़ी बैटरी दिए जाने की बातें कही जा रही है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. 

यह भी पढ़ें:

US Election Results 2024: एलन मस्क, बिल गेट्स और सुंदर पिचाई जैसे टेक दिग्गजों ने किसका किया समर्थन?

Source link