50MP के रियर कैमरा के साथ इस दिन लॉन्च होगा iQOO 13, जानें क्या मिलेगा खास

iQOO 13 Launch Date: चीन में iQOO 13 के लॉन्च के बाद, कंपनी अब इसे अन्य बाजारों में पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें सबसे पहले भारत का नाम सामने आ रहा है. iQOO ने भारत में इस फोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है और इसे Amazon पर उपलब्ध कराने की तैयारी है, जिसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है. टीजर पेज पर फोन के बारे में कुछ खास जानकारियां दी गई हैं. आइए जानते हैं कि भारत में इस फोन का क्या वर्जन मिलेगा.

iQOO 13 का भारत में लॉन्च

iQOO 13 का भारत में लॉन्च दिसंबर में होने वाला है. Amazon पर फोन को टीज किया गया है, और iQOO India ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक हैंडल से इसका टीजर भी साझा किया है. खास बात यह है कि कंपनी ने इस फोन के लिए BMW Motorsport के साथ साझेदारी की है, और इसे Legend Edition के नाम से पेश किया जाएगा. इस फोन में तीन रंगों का पैटर्न दिया गया है, जिसे टीजर पोस्टर में देखा जा सकता है. कंपनी का दावा है कि यह फोन प्रदर्शन और नियंत्रण के मामले में एक बेहतरीन अनुभव देगा.

हालांकि, कंपनी ने लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक्स के अनुसार इसे दिसंबर के शुरुआती दिनों में लॉन्च किया जा सकता है. Amazon की लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी किया गया है. भारत में यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा, जिसमें Q2 सुपरगेमिंग चिप होगा जो 144fps तक गेम फ्रेम को सपोर्ट करेगा.

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशंस

फोन का डिस्प्ले 2K रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है, जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है, जिससे यूजर को एक बेहतरीन व्यूइंग अनुभव मिलेगा. चीन में यह फोन व्हाइट, ग्रीन, ब्लैक और ग्रे रंगों में पेश किया गया था, लेकिन भारत में इसे व्हाइट लेजेंड एडिशन और ग्रे शेड्स में लॉन्च किए जाने की संभावना है.

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.82 इंच की BOE फ्लैट स्क्रीन है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है. रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है और फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह फोन Android 15 आधारित FunTouch OS 15 पर चलता है और इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है.

यह भी पढ़ें:

Netflix पर अपने फेवरेट सीन का लेना है स्क्रीनशॉट! तो चुटकी बजाते हो जाएगा काम, ये है आसान तरीका

Source link