नई दिल्ली. अगर आप अपने परिवार के साथ जनवरी में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार ऑफर है. दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक किफायती एयर टूर पैकज लेकर आई है. इस पैकेज के जरिए आपको उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर घूमने का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है. इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी. ये एयर टूर पैकेज 19 जनवरी, 2025 से शुरू हो रहा है. ये पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस टूर में यात्रियों को हैदराबाद से उदयपुर जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था और जोधपुर से हैदराबाद वापसी की व्यवस्था फ्लाइट के माध्यम से की गई है.
Bask in the joyous charms of Rajasthan with IRCTC Tourism’s 5N/6D tour package. Hurry! Book this package now. https://t.co/K058RkHZMl
(packageCode=SHA20)#IRCTCForYou #IRCTCAt25 #ThinkTravelThinkIRCTC #Rajasthan #ExploreRajasthan #VisitRajasthan #TravelPackage #IRCTCTrip… pic.twitter.com/tb1Pnh8ofT
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 18, 2024