बजट में थाईलैंड घूमने का मौका4 रात और 5 दिनों का है पैकेजटूर पैकेज 57,400 रुपये से शुरू
नई दिल्ली. हर भारतीय का सपना होता है कि जीवन में एक बार विदेश जरूर घूमकर आए. हालांकि टूर पैकेज चुनते समय सबसे पहले दिमाग में आता है बजट. अगर आप भी बजट की वजह से कहीं घूमने का प्लान नहीं बना रहे हैं तो आपके लिए एक मौका आया है. दरअसल, पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक ऐसा प्लान लेकर आया है जिसके तहत आप महज 60 हजार खर्च करके थाइलैंड घूमकर आ सकते हैं.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी दी है. इस पैकेज का नाम Thailand Delight Ex Cochin (SEO12) रखा गया है. इस पैकेज में बैंकॉक और पटाया की खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
Don’t miss out on this incredible journey to Thailand! IRCTC Tourism’s got a phenomenal all-inclusive package, tightly packed with culture, tradition, breathtaking scenery, and beachy vibes.
Destinations Covered –
• Pattaya
• BangkokKnow more about this ultimate Thai… pic.twitter.com/6F4e3hq1EE
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 7, 2024