ITBP Jobs 2024: इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. आईटीबीपी ने हाल ही में कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों को भरने के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती की प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ITBP Jobs 2024: कितनी पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 545 पद भरे जाएंगे. ये पद कॉन्स्टेबल ड्राइवर के हैं.
ITBP Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: SSC CGL परीक्षा पास करने के बाद किन पदों पर मिलती है नौकरी, क्या होता है सैलरी स्ट्रक्चर?
ITBP Jobs 2024: आयु सीमा
आयु की सीमा 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र में छूट दी जाएगी.
ITBP Jobs 2024: ऐसे होगा चयन
इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों से गुजरना होगा, जिसमें पीईटी/पीएसटी, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ड्राइविंग टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल हैं. केवल सफल अभ्यर्थियों को ही अंतिम मेरिट लिस्ट में स्थान मिलेगा.
ITBP Jobs 2024: कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के अनुसार 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 12वीं पास को भी मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा
ITBP Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा. एससी/एसटी/एक्स-सर्विसमैन और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है.
ITBP Jobs 2024: आवेदन कैसे करें
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन करें
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 6: अब अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें
- स्टेप 7: अभ्यर्थी फिर दस्तावेज अपलोड करें
- स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 9: अब अभ्यर्थी फॉर्म सबमिट बटन पर क्लिक करें
- स्टेप 10: फिर उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें: कैसे बनते हैं NSG कमांडो, क्या कोई भी कर सकता है ज्वॉइन?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI