Jaipur Airport: जयपुर वासियों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से खुशखबरी आई है. अयोध्या में राम लाल के दर्शन के इच्छुक यात्रियों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस डायरेक्ट फ्लाइट का संचालन सप्ताह के सातों दिन किया जाएगा.
एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX – 765 रोजाना जयपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए दोपहर 12:25 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं, अयोध्या से आने वाली फ्लाइट संख्या IX-764 हर सप्ताह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 10:35 बजे तथा मंगलवार , गुरुवार और शनिवार को 10:40 पर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगा.
उन्होंने बताया कि एयरलाइंस ने जयपुर से अयोध्या के बीच 186 सीटों वाला एक विमान तैनात किया है. 15 जुलाई को जयपुर से अयोध्या रवाना होने वाली फ्लाइट पूरी तरह से फुल रही. आने वाले दिनों में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी और बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है. उनके अनुसार, कई एयरलाइंस नए रुट्स पर उड़ान शुरू करने की तैयारी में हैं.
फिलहाल, जयपुर एयरपोर्ट 19 घरेलू शहरों तथा 6 अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए उड़ाने परिचालित की जा रही हैं.
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 18:00 IST