इस धनतेरस पर खरीदारी पड़ेगी महंगी! रॉकेट की तरफ ऊपर भागे सोने-चांदी के भाव, जानें आज का रेट

जयपुर:- दिवाली का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे बाजार में सोने-चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस समय बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 81 हजार प्रति 10 ग्राम और 1 किलों चांदी का भाव 1 लाख रुपए चल रहा है. इसके अलावा अगर बात करें 22 कैरेट सोने की, तो इसका भाव 74500 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. सोने-चांदी के भाव में हर दिन रिकॉर्ड बन रहे हैं. जयपुर अपनी ज्वैलरी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है और त्यौहारी सीजन में यहां का बाजार खरीदारी के लिए सबसे बड़ा होता है. यहां के हर छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों की दुकानों पर सोना-चांदी खरीदने के लिए जमकर भीड़ उमड़ती है, जिसमें जयपुर का चारदीवारी बाजार सबसे खास है. यहां सालों से लोग सोने-चांदी के व्यापार में लगे हुए हैं.

दिवाली और धनतेरस पर क्या रहेगा भाव
लोकल 18 ने जयपुर के चारदीवारी बाजार में सालों से सोने-चांदी का व्यापार करते आ रहे दौलत फागीवाला बताते हैं कि सोने-चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर रहती हैं. जैसा बाजार का रूख रहता है, वैसे ही कीमत ऊपर-नीचे होती है. लेकिन इस बार फेस्टिवल और मैरिज सीजन से पहले ही सोने-चांदी के भाव तेजी से बढ़े हैं, जिसके चलते लोग कम ही खरीदारी कर रहे हैं. धनतेरस तक सोने-चांदी के भाव में ज्यादा अंतर नहीं रहेगा, बल्कि भाव में और तेजी आएगी. सोने-चांदी के भाव में तेजी आने के बाद लोग दीपावली पर चांदी अधिक खरीदते हैं, जिनमें भगवान की मूर्तियां, बर्तन, सिक्के शामिल रहते हैं. इस फेस्टिवल सीजन के बाद शादियों के सीजन तक सोने-चांदी के भाव में कमी नहीं आएगी.

सोने के साथ चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार
दौलत फागीवाला Local 18 को आगे बताते हैं कि सोने की कीमतें तो लगता ऊपर-नीचे होती रहती हैं, लेकिन चांदी की कीमत लगातार स्थिर रहती है और उनमें ज्यादा अंतर नहीं होता. लेकिन इस बार चांदी की कीमत भी तेजी से बढ़ी है. दीपावली के नजदीक आते-आते सोने और चांदी के भाव लगातार बढ़ेगें. जयपुर के सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, दीपावली तक स्टैंडर्ड सोने की कीमत जहां 82 हजार रुपए के आंकड़े को पार कर सकती है, जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत में एक लाख 5 हजार रुपए पर पहुंच सकती है.

दौलत फागीवाला बताते हैं कि फेस्टिवल सीजन और शादियों के सीजन में लोग भारी ज्वैलरी के लिए पहले ही ऑडर देते हैं, फिर ज्वैलरी तैयार होती है. लेकिन इस बार भाव में तेजी आने से उन ग्राहकों को नुकसान होगा, जिन्होंने कम भाव के समय ज्वैलरी का ऑडर दिया था. लेकिन जब तक ज्वैलरी तैयार होगी, उस समय चल रहे भाव के अनुसार ही पैसे देने होंगे. जयपुर में सोने-चांदी के भाव सर्राफा ट्रेडर्स और बुलियन बाजार के हिसाब से तय होते हैं. पूरे शहर में सोने-चांदी के भाव की लगभग एक ही कीमत चलती है.

ये भी पढ़ें:- ‘पहले ही प्रयास में बने IAS, पढ़ाई में थे अव्वल’…कौन हैं बिहार के नए मुख्य सचिव? छोटे भाई ने बताया पूरा सफर

इस प्रकार की सावधानी से करें सोने-चांदी की खरीददारी
बाजार से हर चीज को हमेशा सावधानी और पूरी देख-रेख के साथ खरीदना चाहिए और फिर अगर बात सोने-चांदी की हो, तो इसमें पूरी सावधानी से खरीदारी करनी चाहिए. आपको बता दें कि सोने-चांदी की खरीददारी हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड BIS का हॉल मार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें. नए नियमों के तहत, एक अप्रैल से 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा. जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉल मार्क कोड होगा. इसे हॉल मार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं.

ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है, जैसे AZ4524, हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो जाता है कि कोई सोना कितने कैरेट का है और कितना शुद्ध है. सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है. आमतौर पर ज्वैलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है.

Tags: Gold price, Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Silver price

Source link