जयपुर. सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पिछले दो दिन से सोना और चांदी के भावों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट के बाद आज इनके भावों में बढ़ोतरी हुई है. अगर आप आज सोना चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार का रेट जरूर जान लें. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 28 नवंबर को सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है.
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोना चांदी के भाव बढ़े हैं. आज शुद्ध सोने के भावों में 600 रुपए की बढ़ोतरी आई है, अब इसके भाव 78,400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 600 रुपए बढ़े हैं, अब इसके भाव 73,200 रुपए प्रति दस ग्राम हैं, इसके अलावा चांदी के भाव में भी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट के बाद इसके भावों में भी भारी उछाल आया है. चांदी के भाव आज 1000 रुपए ऊपर चढ़े है, अब इसके भाव 91,900 रुपए प्रति किलो हो गए हैं
चांदी में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी और गिरावट आ रही
आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों पहले चांदी के भाव एक लाख पर पहुंच गए थे. इसके बाद इसमें रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई थी. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों सोना और चांदी के भाव लगातार गिर रहे थे लेकिन एक बार फिर इसके भाव में की बढ़ोतरी आई है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया वेडिंग सीजन के कारण ऐसा हो रहा है. वेडिंग सीजन के चलते लोग सोने की जगह चांदी को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं.
सोना चांदी में तेजी के ये मुख्य कारण
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना और चांदी की मांग बाजारों में बढ़ रही है, जिस कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा जब डॉलर कमजोर हो रहा है, तो निवेशक सोना और चांदी को इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया समझते हैं, इसलिए उनकी मांग अधिक रहने से भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. सबसे मुख्य फेस्टिवल और शादियों का असर भी कीमती धातुओं के भाव बढ़ा रहा है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 10:26 IST