जयपुर. सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. कल इनके भावों में गिरावट के बाद आज फिर सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी आई है. अगर आप आज सोना चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान लें. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 30 नवंबर को सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है.
सोना और चांदी के भाव बढ़े
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोना चांदी के भाव बढ़े हैं. आज शुद्ध सोने के भावों में 800 रुपए की बढ़ोतरी आई है, अब इसके भाव 79,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 800 रुपए बढ़े है, अब इसके भाव 73,800 रुपए प्रति दस ग्राम हैं, इसके अलावा आज चांदी के भाव में भी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चांदी के भाव आज 2100 रुपए बढ़े हैं है, अब इसके भाव 92,200 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
पिछले सालों के मुकाबले गहनों की डिमांड कम
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि आज सोना और चांदी के भावों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है. चांदी के भावों में तो 2100 रुपए बढ़े हैं. सोना चांदी व्यापारियों के अनुसार आगामी दिनों में दोनों के कीमती धातुओं के भावों में उछाल आ सकता है. ज्वेलर्स के अनुसार इस बार पिछले सालों के मुकाबले बाजार में गहनों की मांग कम है. सोना चांदी के भाव काफी अधिक बढ़ने के कारण लोग हल्के गहने खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं.
सोना चांदी में तेजी के ये मुख्य कारण
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना और चांदी की मांग बाजारों में बढ़ रही है, जिस कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा जब डॉलर कमजोर हो रहा है, तो निवेशक सोना और चांदी को इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया समझते हैं, इसलिए उनकी मांग अधिक रहने से भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. सबसे मुख्य फेस्टिवल और शादियों का असर भी कीमती धातुओं के भाव बढ़ा रहा है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 10:54 IST