जयपुर:- सोना-चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पिछले साल के मुकाबले इस बार गहनों की डिमांड कम है. लगातार तीन दिन से इनके भावों मे रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के बाद आज फिर इनके उछाल आया है. अगर आप आज सोना चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 13 दिसम्बर को सोना और चांदी के भावों में रिकॉर्ड तोड़ बदलाव आया है.
सोना और चांदी में बढ़ोतरी दर्ज
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में बढ़ोतरी हुई है. शुद्ध सोने के भावों में 500 रुपए का उछाल आया है, अब इसके भाव 80,400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 500 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की है. अब इसके भाव 75,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वहीं चांदी में भी आज 700 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, अब इसके भाव 96,300 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
फिर एक लाख की ओर चांदी
पिछले कुछ सप्ताह पहले चांदी के भाव एक लाख पर पहुंच गए थे. इसके बाद इसमें रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई थी. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों पहले सोना और चांदी के भाव लगातार गिर रहे थे. लेकिन बीते तीन दिन से फिर इसके भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई. एक्सपर्ट के अनुसार, वेडिंग सीजन के कारण ऐसा हो रहा है. वेडिंग सीजन के चलते लोग सोने की जगह चांदी को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं. आज फिर इसके भावों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है, ऐसे में चांदी एक लाख पार होने में नजदीक है. चांदी में ऐसे ही बढ़ोतरी होती रही, तो आगामी चार-पांच दिन में यह एक लाख पार कर जाएगी.
ये भी पढ़ें:- एक तरफ ट्रैक्टर, तो दूसरी तरफ दो लड़कियां…फंस गया बेचारा पिकअप ड्राइवर, फिर जो हुआ…देखें CCTV Video
सोना चांदी में तेजी के ये मुख्य कारण
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने लोकल 18 को बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना और चांदी की मांग बाजारों में बढ़ रही है, जिस कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा जब डॉलर कमजोर हो रहा है, तो निवेशक सोना और चांदी को इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया समझते हैं, इसलिए उनकी मांग अधिक रहने से भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. सबसे मुख्य फेस्टिवल और शादियों का असर भी कीमती धातुओं के भाव बढ़ा रहा है.
Tags: Gold Price Today, Jaipur news, Local18, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 13:03 IST