Jio vs Airtel: मात्र ₹1 ज्यादा खर्च कर मुफ्त पाएं 22 OTT ऐप्स और 28GB 5G डेटा

Jio vs Airtel Plan Under Rs 500: आजकल भारत में रिचार्ज प्लान्स काफी महंगे हो गए हैं. भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल ने इसी साल जुलाई के महीने से अपने-अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी की थी, जिसका असर यूज़र्स के पॉकेट पर काफी ज्यादा पड़ रहा है.

इस कारण से आजकल यूज़र्स काफी सोच समझकर रिचार्ज प्लान्स खरीदते हैं, ताकि उन्हें कम से कम खर्च में अधिक से अधिक इंटरनेट डेटा और अन्य बेनिफिट्स मिल सके. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में जियो और एयरटेल के दो ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत में तो सिर्फ एक रुपये का ही अंतर है, लेकिन बेनिफिट्स के मामले में अंतर काफी ज्यादा है. 

Jio Rs. 448 Plan

जियो के इस 448 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इस प्लान में यूज़र्स को रोज 2GB डेटा यानी टोटल 56GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस की सुविधा और 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है, जिनमें SonyLiv, Zee5, Jio Cinema Premium आदि ओटीटी ऐप्स शामिल होते हैं. इसके अलावा इस प्लान के साथ JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud जैसे फीचर्स का एक्सेस भी मुफ्त मिलता है.

Airtel Rs. 449 Plan

एयरटेल के इस प्लान की कीमत 449 रुपये है. इसका मतलब है कि ऊपर बताए गए जियो के रिचार्ज प्लान्स से एयरटेल के इस प्लान की कीमत सिर्फ एक रुपये ज्यादा है. एयरटेल के इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है. इस दौरान यूज़र्स को रोज 2 नहीं बल्कि 3GB इंटरनेट डेटा मिलता है. इस तरह से पूरे 28 दिनों में कुल मिलाकर 84GB डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ भी अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस की सुविधा और 22 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है, जिनमें SonyLiv, Sunnext, Hichoi आदि ओटीटी ऐप्स शामिल होते हैं. 

दोनों प्लान्स में अंतर

जियो और एयरटेल के इन प्लान्स के अंतर की बात करें तो एयरटेल के यूज़र्स को सिर्फ 1 रुपये ज्यादा खर्च करके रोज 1 जीबी एक्स्ट्रा डेटा यानी कुल 28 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलता है. इसके अलावा एयरटेल अपने यूज़र्स को जियो की तुलना में 10 ज्यादा ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देती है, जिसकी डिमांड आजकल काफी ज्यादा रहती है. लिहाजा, इस मामले में तो एयरटेल का रिचार्ज प्लान जियो की तुलना में काफी बेहतर लगता है.

यह भी पढ़ें:

iQOO 13 की लॉन्च डेट आई सामने, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी सबकुछ होगा धांसू!

Source link