इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सीनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक) के कुल 85 पद भरे जाएंगे. ये पद विभिन्न विभागों के लिए हैं.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्टग्रेजुएट मेडिकल की डिग्री ली हो. एमडी, एमएस, डीएनबी किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों के लिए एज लिमिट 45 साल रखी गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये फीस देनी होगी. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और एक्स-सर्विसमैन को फीस नहीं देनी है.
वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से सेलेक्शन होगा. ये कल यानी 12 सितंबर 2024 के दिन आयोजित किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन आज ही करा सकते हैं.
इंटरव्यू के लिए कल सुबह 9.30 से 10.30 बजे के बीच इस पते पर रिपोर्ट करना है – कमेटी रूम, फर्स्ट फ्लोर, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, गेट नंबर 05, एम्स, टाटीबंध, जी.ई. रोड, रायपुर छत्तीसगढ़ – 492099.
Published at : 11 Sep 2024 02:07 PM (IST)
Tags :