वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में आखिरी तारीख के पहले अप्लाई कर दें. इनका डिटेल यहां साझा किया जा रहा है.
इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बीईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाना होगा.
आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. जैसे कंटेंट ऑडिटर पद पर जर्नलिज्म और मास क्यूनिकेशन में से किसी एक में डिप्लोमा किए कैंडिडेट जिनके पास कम से कम तीन साल का विजुअल मीडिया का अनुभव हो वे अप्लाई कर सकते हैं.
इन पद के लिए वे कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं जो रिटायर हो चुके हैं. इसी प्रकार सभी पद के लिए योग्यता और एज लिमिट फर्क है. डिटेल नोटिस में चेक किया जा सकता है.
सेलेक्शन होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. कंटेंट ऑडिटर पद की सैलरी 59,760 रुपये है. वहीं सीनियर मॉनिटर पद की सैलरी 44,820 रुपये है.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 885 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीएच के लिए शुल्क 531 रुपये है. लास्ट डेट 24 जून 2024 है.
Published at : 13 Jun 2024 04:20 PM (IST)
Tags :