भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रोसेस 16 नवंबर से शुरू हो गई थी. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट अब करीब आ चली है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 5 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भर्ती अभियान कुल 28 पद पदों पर भर्ती करेगा. जिनमें प्रोजेक्ट एसोसिएट, प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट इंजीनियर/PS&O एग्जीक्यूटिव और सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर/मॉड्यूल लीड/प्रोजेक्ट लीडर के पद शामिल हैं.
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आईटीआई/सीए/बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/पीजी (आईटी/विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन)/पीएचडी (प्रासंगिक विषय) पास होना चाहिए.
आवेदकों की उम्र सीमा की बात की जाए तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार 30-45 वर्ष होनी चाहिए.
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले उम्मीदवार अधिर कारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद करियर सेक्शन में Recruitment में जाकर संबंधित पद के लिए लिंक पर क्लिक करें और नया रजिस्ट्रेशन करें. फिर डिटेल्स दर्ज कर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
Published at : 30 Nov 2024 01:47 PM (IST)