वे कैंडिडटे्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. कल के बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा.
ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन ही होंगे. इसके लिए आपको हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – hkrnl.itiharyana.gov.in.
ये वैकेंसी ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की हैं. इसके तहत म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन, केमिस्ट्री, साइकोलॉजी, फाइन आर्ट्स, कंप्यूटर साइंस, होम साइंस, सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी, पंजाबी, इंग्लिश और फिजिक्स विषय के पद भरे जाएंगे.
इन विषयों में से केवल म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन, पंजाबी और होम साइंस के पद टीजीटी के हैं. बाकी के पद पीजीटी टीचर के हैं. इन वैकेंसी को पैरा टीचिंग एसोसिएट पद के नाम से जानते हैं.
पीजीटी पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में मास्टर्स किया हो. बीएड की डिग्री भी जरूरी है.
10वीं/12वीं में हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा हो, ये जरूरी है. इसके अलावा बीए या एमए में भी हिंदी विषय रहा है तो आवेदन कर सकते हैं. अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ एचटीईटी या एसटीईटी परीक्षा परीक्षा पास की है तो भी अप्लाई कर सकते हैं.
Published at : 05 Aug 2024 02:00 PM (IST)
Tags :