इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 5351 पद भरे जाएंगे. इनमें से 4455 पद पीओ यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर के और 896 पद एसओ यानी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के हैं.
जो कैंडिडेट योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर दें. इसके बाद फिर ये मौका नहीं मिलेगा.
ये भी जान लें कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट – ibps.in पर जाना होगा.
दोनों ही पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा देनी होगी. ये आवेदन मुख्य तौर पर इसी परीक्षा के लिए मांगे गए हैं. इनकी तारीख के विषय में जानकारी भी वेबसाइट से पायी जा सकती है.
आवेदन के लिए योग्यता बैचलर्स डिग्री है और 20 से 30 साल तक के कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. शुल्क 850 रुपये है और आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 175 रुपये देने होंगे.
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 36 हजार रुपये से लेकर 52 हजार रुपये तक सैलरी हर महीने देनी होगी. अन्य डिटेल वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं.
Published at : 28 Aug 2024 03:41 PM (IST)
Tags :