इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास की हो. इसके साथ ही उसे संबंधित ट्रेड में कम से कम एक साल काम करने का अनुभव होना चाहिए.
एमवी मैकेनिक पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस हो.
एज लिमिट 18 से 30 साल है. आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और महिला कैटेगरी को शुल्क नहीं देना है.
इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को योग्यता देखी जाएगी. उसे संबंधित फील्ड में काम करने का कितना अनुभव है ये देखा जाएगा और स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा.
इस बारे में जानकारी पाने के लिए इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – indiapost.gov.in. यहां से अपडेट भी पता कर सकते हैं.
कैंडिडेट पूरे भरे आवेदन, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर इस पते पर भेज दें – सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सेवा, नंबर 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई – 600006.
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये तक हर महीने सैलरी दी जाएगी.
Published at : 07 Aug 2024 03:16 PM (IST)
Tags :