यह भर्ती केंद्रीय सरकार के ग्रुप-ए, गजेटेड कॉम्बैटाइज्ड पद (नॉन-मिनिस्ट्रियल) के लिए की जा रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से 24 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों के पास वेटरनरी साइंस और एनिमल हसबेंडरी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार का वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा.
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत कुल 27 पदों को भरा जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं. होमपेज पर “Registration” लिंक पर क्लिक करें. अपनी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें. आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें. भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
Published at : 01 Dec 2024 07:08 AM (IST)