आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. जैसे एकाउंटेंट पद के लिए एमकॉम किए और पांच साल का अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. बी.कॉम और सात साल की डिग्री लिए कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं.
जूनियर असिस्टेंट पद के लिए बैचलर्स डिग्री लिए कैंडिडेट्स जिनकी टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट हो, वे आवेदन कर सकते हैं. जूनियर इंस्पेक्टर पद के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स जिनके पास संबंधित फील्ड में 3 साल का एक्सपीरियंस हो, वे आवेदन कर सकते हैं.
तीनों ही पद के लिए एज लिमिट 30 साल है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद पद के मुताबिक टाइपिंग टेस्ट, ट्रेड टेस्ट आयोजित होगा. इशके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड होगा.
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए jutecorp.in पर जाएं. आवेदन करने के लिए शुल्क 250 रुपये है. एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी को शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. एकाउंटेंट पद के लिए महीने के 28,600 रुपये से लेकर 1,15,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. जूनियर असिस्टेंट और जूनियर इंस्पेक्टर पद के लिए 21 हजार से 86 हजार रुपये महीने के मिलेंगे.
Published at : 10 Sep 2024 02:47 PM (IST)