इस भर्ती अभियान के जरिए कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर, 2024 है.
इस भर्ती अभियान के जरिए कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ग्रेजुएट अप्रेंटिस/टेक्नीशियन अप्रेंटिस के कुल 190 पद भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इसमें दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होगा.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्रों में इंजीनियरिंग में स्नातक होना चाहिए, जो AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो. वहीं, टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या तकनीकी शिक्षा बोर्ड से संबंधित क्षेत्रों में डिप्लोमा धारक होना चाहिए.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
अभियान के तहत ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 4500 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा. जबकि टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के अभ्यर्थियों को 4000 प्रतिमाह दिए जाएंगे. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाएं. फिर उम्मीदवार “ग्रेजुएट अप्रेंटिस/टेक्नीशियन अप्रेंटिस” का चयन करें. अब आवेदन पत्र भरें. अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें.
Published at : 13 Oct 2024 11:56 AM (IST)