चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी नोटिस के अनुसार राज्य भर में कुल 504 पद भरे जाएंगे.
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग जनपदों में नियुक्त किया जाएगा. अभियान के तहत 252 पोस्ट सामान्य वर्ग, ओबीसी के लिए 136, EWS कैटेगरी के लिए 50 पद, एससी के लिए 106 पोस्ट और एसटी के लिए 10 पद रिजर्व्ड किए गए हैं.
इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.
इन पद पर चयनित एमबीबीएस चिकित्सकों को 50 हजार रुपये से लेकर 65 हजार रुपये का मानदेय मिलेगा. जबकि विशेषज्ञ चिकित्सकों को कम से कम 80 हजार रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
अभ्यर्थी आवेदन फार्म आधिकारिक साइट walkin.tsuprogram.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Published at : 13 Jun 2024 02:53 PM (IST)