आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को NCERT की आधिकारिक वेबसाइट necrt.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहतें हैं तो आपको विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अन्दर ही आवेदन देना होगा इस अवधि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
जो अभ्यर्थी एनसीईआरटी भर्ती 2024 के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उनके पास स्कूली शिक्षा के साथ संबंधित विषयों में पीएचडी की डिग्री अवश्य होनी चाहिए.
एनसीईआरटी में आवेदन करने का विचार कर रहे है तो आपकी अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
अगर उम्मीदवार का चयन एनसीईआरटी के लिए होता है तो उन्हें स्टाइपेंड के तौर पर 58000 प्रतिमाह मिलेगा साथ ही द्वितीय एसी ट्रेन यात्रा का खर्च और एनसीईआरटी के मानकों के अनुसार आवास सुविधा मिलेगी.
NCERT में रिसर्च एसोसिएट के लिए जो भर्ती की जा रही है. इसमें उनका सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसमें किसी भी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए एनसीआरटी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. इस भर्ती के लिए NCERT का उद्देश्य यंग रिसर्चर को बढ़ावा देने का है.
Published at : 03 Dec 2024 09:30 AM (IST)