इस अभियान के जरिए 11 पद भरे जाएंगे. इनमें मुख्य रेजिडेंट इंजीनियर, वरिष्ठ योजना और शेड्यूलिंग विशेषज्ञ, रेजिडेंट इंजीनियर आदि शामिल हैं.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय में डिप्लोमा या ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास 8 से 23 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 85,000 रुपये से लेकर 2,50,000 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.
इन पद पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार RITES की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 5 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है.
Published at : 26 Aug 2024 11:20 AM (IST)