वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 6 अगस्त 2024 है.
इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
यहां से आवेदन भी किया जा सकता है और इन पदों का डिटेल भी पता किया जा सकता है. अप्लाई करने के लिए शुल्क 600 रुपये है. एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 400 रुपये देने होंगे.
पात्रता की बात करें तो इन भर्तियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 26 साल है.
आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. आवेदन के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट को राजस्थान के कल्चर का भी ज्ञान हो और उसे देवनागरी लिपि भी आती हो.
सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. इसमें पास कैंडिडेट्स को फिजिकल फिटनेस टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा. सभी परीक्षाओं के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन होगा.
सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स लेवल 7 के मुताबिक महीने के 20,200 रुपये से लेकर 56,700 रुपये तक सैलरी हर महीने दी जाएगी.
Published at : 04 Jul 2024 02:31 PM (IST)