सबसे पहले आवेदन 12 जून से होने थे जो तीन बार टलकर 1 सितंबर तक पहुंचे पर इस दिन भी आवेदन शुरू नहीं हुए. अब नई तारीख आ गई है जिसके मुताबिक 10 सितंबर से आवेदन शुरू होंगे.
इस सूरत में अप्लाई करने की लास्ट डेट में भी बदलाव किया गया है. अब फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2024 कर दी गई है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2629 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए कैंडिडेट्स को ओएसएसएससी की वेबसाइट – osssc.gov.in पर जाना होगा.
आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है पर मोटे तौर पर संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री लिए और बीएड-एमएड किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
एज लिमिट 21 से 38 साल है. पीजीटी, टीजीटी के इन पदों का डिटेल आप वेबसाइट पर दिए नोटिस से भी चेक कर सकते हैं.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से महीने के 35 हजार से लेकर 112400 रुपये तक है. कुछ पद की सैलरी 23 हजार से लेकर 74 हजार रुपया महीना है.
Published at : 03 Sep 2024 04:11 PM (IST)
Tags :