आवेदन पिछले काफी समय से हो रहे हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 27 जून 2024 है. इसके पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. साथ ही उसके पास आईआईबीएफ द्वारा दिया जाने वाला सर्टिफिकेट इन फॉरेक्स भी होना चाहिए.
इन पदों के लिए फॉर्म भरने के लिए एज लिमिट 23 से 32 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. डिटेल वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी और पीएच कैटेगरी को कोई शुल्क नहीं देना है.
Published at : 26 Jun 2024 10:54 AM (IST)