आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2024 है. इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 28 अगस्त के दिन खुलेगी और 30 अगस्त तक खुली रहेगी.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 654 असिस्टेंट इंजीनियर के पद भरे जाएंगे. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की एज लिमिट मिनिमम 21 साल है और कुछेक की एज लिमिट 18 साल है.
आवेदन करने के लिए पात्रता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. जैसे असिस्टेंट इंजीनियर सिविल पद के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री ली हो.
पात्रता संबंधी अन्य जानकारियां डिटेल में पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 150 रुपये फीस देनी होगी. वहीं आरक्षित श्रेणी को फीस नहीं देनी है. सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. पहले प्री परीक्षा आयोजित होगी इसके बाद मेन्स लिया जाएगा. दोनों ही एग्जाम पास करने के बाद चयन अंतिम होगा.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए आपको तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – tnpsc.gov.in.
Published at : 05 Aug 2024 03:02 PM (IST)