Smartphone में जरूर रखें ये ऐप! कभी नहीं कटेगा चालान

Apps in Smartphone: आज के डिजिटल युग में, स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं. हर चीज के लिए हमें विभिन्न ऐप्स की जरूरत होती है, खासकर ट्रैफिक और चालान से बचने के लिए. कई बार हम अपने दस्तावेज़ लेकर नहीं चलते, या ट्रैफिक नियमों का अनजाने में उल्लंघन कर बैठते हैं, जिससे चालान कटने की संभावना रहती है. आइए जानते हैं ऐसे कुछ ऐप्स के बारे में जो आपको चालान कटने से बचा सकते हैं.

mParivahan ऐप

mParivahan ऐप, भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक आधिकारिक ऐप है जो ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र की डिजिटल कॉपी स्टोर करता है. इसके जरिए आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को हमेशा अपने फोन में डिजिटल रूप में रख सकते हैं. कई राज्यों में ट्रैफिक पुलिस इसे मान्यता देती है, जिससे चालान कटने की संभावना कम हो जाती है.

DigiLocker ऐप

DigiLocker भी एक सरकारी ऐप है, जहां आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ों को डिजिटल रूप में स्टोर कर सकते हैं. ये ऐप आपके आधार से जुड़ा होता है और यहां ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, बीमा जैसे जरूरी कागजात सुरक्षित रखे जा सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप अपने दस्तावेज़ किसी भी जगह दिखा सकते हैं और यह पुलिस द्वारा भी मान्य है.

Google Maps

Google Maps आपको सही रास्ता दिखाने में मदद करता है और इसके जरिए आप ट्रैफिक से जुड़े अपडेट्स भी जान सकते हैं. अगर आप अनजाने में ट्रैफिक उल्लंघन कर बैठते हैं तो यह ऐप आपको रास्ते का सही दिशा-निर्देश देता है जिससे आप आसानी से नियमों का पालन कर सकते हैं और चालान से बच सकते हैं.

FASTag ऐप

फास्टैग अब नेशनल हाइवे पर अनिवार्य हो चुका है. अगर आपके वाहन में फास्टैग नहीं लगा है, तो आपके ऊपर अतिरिक्त शुल्क लग सकता है. अपने फास्टैग बैलेंस को चेक करने और रिचार्ज करने के लिए आप बैंक की FASTag ऐप का उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Google पर इस लाइन को सर्च करने की मत करना गलती! सबकुछ हो जाएगा हैक, अलर्ट जारी

Source link