93 साल की उम्र, 63 हजार करोड़ की संपत्ति, कौन है कोलकाता का सबसे अमीर आदमी

नई दिल्ली. कोलकाता का मतलब सिटी ऑफ जॉय. एक अलग तरह की जिंदगी और आनंद का शहर. यह पश्चिम बंगाल की राजधानी और राज्य का सबसे बड़ा शहर है. क्या आप जानते हैं कि कोलकाता के सबसे अमीर शख्स कौन हैं? 92 साल के वेणु गोपाल बांगर (Benu Gopal Bangur) कोलकाता/पश्चिम बंगाल के सबसे अमीर आदमी है.

फोर्ब्स के अनुसार, सीमेंट बनाने वाली कंपनी श्री सीमेंट के पूर्व चेयरमैन बेनु गोपाल बांगुर की कुल संपत्ति लगभग 7.6 अरब डॉलर (लगभग 63,120 करोड़ रुपये) है. संपत्ति के मामले में वह एनआर नारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणी जैसे मशहूर अरबपतियों से ऊपर हैं.

बंगाली नहीं मारवाड़ी हैं बेनु गोपाल बांगुर
श्री सीमेंट्स के चेयरमैन वेणु गोपाल बांगर का जन्म 1931 में हुआ था. सीमेंट सम्राट वेणु गोपाल बांगर का जन्म कोलकाता के एक मारवाड़ी कारोबारी परिवार में हुआ था और उनकी शिक्षा कोलकत्ता विश्वविद्यालय में हुई थी.

संभाला फैमिली बिजनेस
बांगर के कारोबारी साम्राज्य की शुरुआत वेणु गोपाल बांगर के दादा मुंगी राम बांगर ने की थी, जो एक स्टॉकब्रोकर थे. कारोबार की शुरुआत 19वीं सदी के अंत में हुई थी. 1991 में फलता-फूलता कारोबार बलभद्र दास बांगर, निवास बांगर, कुमार बांगर और वेणु गोपाल बांगर (मुंगी राम के सभी पोते) और लक्ष्मी निवास बांगर (राम कूवार के पोते) के बीच 5 ग्रुप में बांट दिया गया.

1979 में हुई थी श्री सीमेंट की स्थापना
श्री सीमेंट 1979 में लॉन्च किया गया था. कंपनी श्री अल्ट्रा जंग रोधक, बांगर सीमेंट और रॉकस्ट्रांग के नाम से ब्रांडेड सीमेंट बेचती है. अगस्त 2023 तक श्री सीमेंट का मार्केट कैपिटल लगभग 87,351 करोड़ रुपये है.

Tags: Business news, Success Story

Source link

Leave a Comment