Konkan Railway Recruitment 2024 Registration To Begin Today: कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कुछ समय पहले कई पदों पर भर्ती का नोटिस जारी किया था. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 16 सितंबर 2024 दिन सोमवार से शुरू होंगे. वे कैंडिडेट्स जो कोंकण रेलवे के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें कोंकण रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – konkanrailway.com. आवेदन से पहले इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल यहां पर चेक कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 190 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. ये पद सीनियर सेक्शन इंजीनियर, टेक्नीशियन, असिस्टेंट लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, कमर्शियल सुपरवाइजर, ट्रैक मेंटेनर और पॉइंट मैन के हैं. यह भी जान लें कि इन पदों के लिए केवल गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के मूल निवासी आवेदन कर सकते हैं. यहां के जिन कैंडिडेट्स ने अपनी लैंड खोई है या जो कोंकण रेलवे के इम्पलाई हैं उनके घर के लोग भी फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रेलवे में निकले 4 हजार पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, तुरंत कर दें अप्लाई
क्या है लास्ट डेट
इन पदों के लिए आवेदन आज यानी 16 सितंबर 2024 दिन सोमवार से शुरू हो रहे हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2024 है. इस समय सीमा के भीतर ही अप्लाई कर दें. 6 अक्टूबर को रात 11:59 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है पर कैंडिडेट से अनुरोध है कि वह आखिरी समय तक का इंतजार ना करें और पहले ही आवेदन कर दें.
कौन भर सकता है फॉर्म
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसका डिटेल जाने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. जैसे सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रिकल पद के लिए मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल में बैचलर डिग्री लिए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह टेक्नीशियन पद के लिए मैट्रिकुलेशन पास कैंडिडेट जिनके पास संबंधित फील्ड में आईटीआई डिप्लोमा हो वे आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार सभी पदों के लिए आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है.
एज लिमिट की बात करें तो इन वैकेंसी के लिए 18 से 36 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गिनती 1 अगस्त 2024 से होगी और आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे साक्षात्कार
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद वैकेंसी के मुताबिक एटीट्यूड टेस्ट होगा. उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा. कुछ पदों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट भी देना होगा. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और सारे चरण पास करने के बाद ही सेलेक्शन अंतिम होगा.
शुल्क और सैलरी
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 885 रुपए शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी और महिला कैंडिडेट्स को भी शुल्क देना है पर सीबीटी में बैठने के बाद उनका पूरा शुल्क वापस कर दिया जाएगा.
सैलरी भी पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. जैसे सीनियर सेक्शन इंजीनियर पद के सैलरी महीने के 49000 रुपये है. टेक्नीशियन पद की सैलरी 19900 रुपये है. स्टेशन मास्टर पद की सैलरी 35400 रुपये है इसी प्रकार गुड्स ट्रेन मैनेजर पद की सैलरी 29200 रुपये है.
यह भी पढ़ें: रेलवे में निकली 8 हजार भर्तियों के लिए इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, ग्रेजुएशन पास है योग्यता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI