Kurukshetra University Assistant Professor Recruitment 2024: जरूरी योग्यता रखते हैं तो कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए एप्लीकेशन लिंक 10 जुलाई के दिन खोला गया था और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. जरूरी डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 54 पदों पर कैंडीडेट्स की नियुक्ति होगी. अलग-अलग बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर के 46 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 4 पद और प्रोफेसर के 4 पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग-अलग है. बेहतर होगा डिटेल में जानकारी पाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर किए कैंडिडेट, जिन्होंने संबंधित विषय में पीएचडी भी की हो, वे अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा नेट, सेट, स्लेट, सीएसआईआर यूजीसी नेट पास करने वाले कैंडिडेट भी आवेदन के पात्र हैं. कुछ पदों के लिए कुछ सालों का एक्सपीरियंस भी मांगा गया है. इसकी जानकारी आप वेबसाइट से ले सकते हैं.
ऑनलाइन भरना है फॉर्म
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है कि kuk.ac.in. यहां से आप न केवल अप्लाई कर सकते हैं बल्कि इन वैकेंसी के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं.
कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों की खास बात यह है कि इनके लिए आपको किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है. सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. कैंडिडेट द्वारा भेजे गए आवेदनों के आधार पर उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स को बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन औऱ मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए जाना होगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगा.
शुल्क कितना लगेगा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹2000 शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹500 शुल्क देना होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी
सैलरी भी पद के मुताबिक और अलग-अलग है. जैसे प्रोफेसर पद की सैलरी 144000 महीना तक है. एसोसिएट प्रोफेसर पद की सैलरी 1,31,400 रुपये महीने तक है. असिस्टेंट प्रोफेसर पद की सैलरी 57700 से लेकर 1,82000 रुपए तक है. डिटेल देखने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CBSE ने नाम पर यह संगठन कर रहा फ्रॉड, बोर्ड ने बचकर रहने की दी सलाह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI