ट्रेन में TT ने पूछा- कहां है टिकट, यात्री ने बताया ऐसा नाम,फिर दिखाई फोटो..

झांसी. उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झांसी मंडल में चलती ट्रेन में टीटी टिकट की जांच कर रहा था. उसी दौरान एक यात्री से टिकट मांगा तो पहले वो मोबाइल में व्‍यस्‍त रहा, दोबारा टीटी ने कहा तो उसने ऐसा नाम बताया, फिर उसने फोटो दिखाई, जिसके बाद टीटी समेत वहां मौजूद आसपास के यात्री भीचौंक गए. लेकिन बाद में जांच करने पर सारा मामला समझ में आया. फिर यात्री के खिलाफ कार्रवाई की गयी.

भारतीय रेल ने ट्रेनों में बगैर टिकट और अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा है, जिससे रिजर्वेशन वाले यात्री सुविधाजनक सफर कर सकें. साथ ही, राजस्‍व में बढ़ोत्‍तरी हो सके. इसी कड़ी में झांसी मंडल के ललितपुर स्‍टेशन में एक ट्रेन में टीटी जांच कर रहा था. अभियान के दौरान ट्रेनों और स्टेशन पर अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे, गंदगी फैलाने वाले, और धूम्रपान करने वाले कुल 119 यात्रियों को पकड़ा गया. इनसे कुल 75790 रुपये का रेलवे राजस्व और जुर्माना वसूला गया.

कोच में मची भगदड़

जांच अभियान से ट्रेनों और स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्री इधर-उधर छिपते नजर आए. कुछ लोग बाथरूम में छिप गए तो कुछ दूसरे कोच की ओर भागे लेकिन टीटी की नजरों से कोई बच नहीं सका. इसी दौरान एक यात्री से टीटी ने टिकट मांगा तो उसने पहले अनसुना किया लेकिन बाद में अपने को एक केन्‍द्रीय मंत्री का करीबी बताया और एक पुरानी फोटो अपने बैग से निकाल कर दिखायी. साथ ही टीटी से रौब दिखाने लगा. काफी देर तक बहस करता रहा. इस बीच टीटी ने ट्रेन में चल रहे आरपीएफ की टीम को बुला लिया. आरपीएफ ने केन्‍द्रीय मंत्री के आफिस में संपर्क कर जांच की मामला फर्जी निकला. इसके बाद टीटी ने उस पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया. रेलवे के अनुसार इस प्रकार के जांच अभियान जारी रहेंगे. इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित यात्रा टिकट लेकर यात्रा करें, जिससे परेशानी से बच सकें.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways

Source link

Leave a Comment