2 लोगों ने लगाया दुनिया के सबसे मूल्यवान ब्रांड को 20 करोड़ रुपये का चूना

नई दिल्ली. अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाले दो चीनी नागरिकों हाओतियन सन और पेंगफेई शुए को चार साल की सजा सुनाई गई है. उन्होंने एप्पल के iPhone रिपेयर प्रोसेस का फायदा उठाते हुए एक बड़ा धोखाधड़ी घोटाला अंजाम दिया, जिसमें कंपनी को $2.5 मिलियन (करीब 20 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ.

सन और शुए ने 2017 से 2020 तक हजारों नकली iPhones को ऐपल के रिपेयर सिस्टम में भेजा. ये नकली फोन इतने कुशलता से बनाए गए थे कि उन्होंने वास्तविक iPhones के सीरियल और IMEI नंबरों की नकल की, जिससे ये डिवाइस एप्पल कर्मचारियों को असली लगे. एप्पल इन नकली iPhones को सही न कर पाने पर उन्हें असली iPhones से बदल देता था.

ये भी पढ़ें- 5 साल में 13 गुना रिटर्न देने वाले स्टॉक ने फिर पकड़ी स्पीड, गिरावट पर खुला लेकिन बंद होते-होते छा गया

घोटाले की खोज कैसे हुई?
धोखाधड़ी का पर्दाफाश तब हुआ जब एप्पल के एक ब्रांड इंटेग्रिटी इन्वेस्टिगेटर ने नकली डिवाइसों के यूनिक नंबरों को पहचान लिया. इन नंबरों का संबंध वास्तविक iPhones से था जो वारंटी में थे. इसके बाद एप्पल ने जांच के दौरान बरामद किए गए फर्जी फोन की टेस्टिंग की, जिसमें उनके घटक नकली साबित हुए.

अंतरराष्ट्रीय संपर्क
इन नकली iPhones को हांगकांग से अमेरिका लाया जाता था, और उन्हें DHL और UPS के जरिए मैरीलैंड स्थित मेलबॉक्स में भेजा जाता था. ये फोन एप्पल को लौटाए जाते थे, ताकि उन्हें असली iPhones से बदला जा सके.

धोखाधड़ी से होने वाला नुकसान
एप्पल ही नहीं, अन्य कंपनियां भी इस तरह की धोखाधड़ी से प्रभावित हो रही हैं. नेशनल रिटेल फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में अमेरिका में “रिटर्न फ्रॉड” की वजह से खुदरा कंपनियों को $101 बिलियन का नुकसान हुआ है. हाओतियन सन और पेंगफेई शुए दोनों को अमेरिकी अदालत ने दोषी पाया और कम से कम चार साल की सजा सुनाई.

Tags: Apple Latest Phone, Business news

Source link