4 लाख किसानों का माफ होगा कर्ज, हर आदमी को कितने पैसे की मिलेगी राहत

हाइलाइट्स

तेलंगाना सरकार ने 22 लाख किसानों का लोन माफ किया है. इसके लिए सरकार ने 3 चरणों में किसानों का लोन माफ किया है. इससे सरकार के खजाने पर करीब 18 हजार करोड़ का बोझ आएगा.

नई दिल्‍ली. किसानों को कर्ज के बोझ से राहत दिलाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. कर्ज माफी के दूसरे चरण के लिए हर किसान पर इसकी राशि को भी दोगुना बढ़ा दिया गया है. इसका फायदा करीब साढ़े चार लाख किसानों को मिलेगा और सरकार पर भी 5.6 हजार करोड़ रुपये का बोझ आएगा. सरकार की मंशा है कि फसल बर्बाद होने या अन्‍य कारणों से लोन नहीं चुका पाने की वजह से किसानों पर दिक्‍कत न आए और उनका बकाया कर्ज माफ कर दिया जाए. कर्ज माफी का फायदा छोटे किसानों को ही दिया जाएगा.

किसानों की कर्ज माफी की यह योजना तेलंगाना सरकार लेकर आई है. तेलंगाना सरकार ने बृहस्पतिवार को 5,644.24 करोड़ रुपये की लागत से फसल ऋण माफी का तीसरा और अंतिम चरण शुरू किया, जिससे 4.46 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा. कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादे के अनुसार आठ जुलाई से तीन चरणों में दो लाख रुपये तक के ऋण माफ करने की प्रक्रिया शुरू की. पहले चरण में एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए गए थे.

ये भी पढ़ें – अमेरिका की कंपनी बनाने जा रही ऑफिस, विदेशी कंपनियों को आकर्षित करना मकसद, किस शहर में है प्रोजेक्‍ट

अब तक 12 हजार करोड़ माफ
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में 6,098.93 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिससे 11,50,193 किसानों को लाभ मिला. वहीं, दूसरे चरण में 6,190.01 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिससे 6,40,823 किसानों को मदद मिली. इस तरह अभी तक 12,150 करोड़ रुपये से ज्‍यादा के कृषि कर्ज माफ किए जा चुके हैं और 5.6 हजार करोड़ और मिला दिए जाएं तो करीब 18 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए जा रहे हैं.

कुल कितने किसानों को फायदा
योजना के तहत तेलंगाना राज्‍य में अभी तक लाखों किसानों को फायदा मिल चुका है. तीसरा चरण भी पूरा होता है तो करीब 22 लाख से ज्‍यादा किसानों के कर्ज माफ हो जाएंगे. इस तरह, सरकार के खजाने पर करीब 18 हजार करोड़ रुपये का बोझ आएगा. हालांकि, योजना के तहत अधिकतम 2 लाख रुपये तक के कर्ज ही माफ किए जाएंगे.

चुनाव में किया था वादा
खम्मम जिले के व्यारा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि फसल ऋण माफी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा वर्ष 2022 में किए गए वादे के अनुसार लागू की जा रही है. रेड्डी ने इस दौरान विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर भी निशाना साधा और बीआरएस विधायक टी हरीश राव को पद छोड़ने की चुनौती याद दिलाई. उन्होंने कहा कि राव अपना पद छोड़ दें क्योंकि कांग्रेस सरकार ने दो लाख रुपये की फसल ऋण माफी का अपना वादा पूरा किया है.

Tags: Business news, Farmer Income Doubled, Farmers Loan

Source link