बाजार में आ रहीं 4 और कंपनियां, सेबी ने दे दी हरी झंडी, आप किस पर लगाएंगे दांव

नई दिल्‍ली. साल 2024 शेयर बाजार में नई कंपनियों के लिए लांचिंग पैड बन गया है. अब 4 और कंपनियां बाजार में उतरने के लिए तैयार हैं. इन कंपनियों को बाजार नियामक सेबी की ओर से मंजूरी भी मिल चुकी है. सेबी ने बुधवार को बताया कि फार्मा कंपनी रूबिकॉन रिसर्च और टीपीजी कैपिटल समर्थित साई लाइफ साइंसेज समेत चार कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये सामूहिक रूप से कम से कम 3,000 करोड़ रुपये जुटाने को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है.

सेबी की ओर से जारी ‘अपडेट’ के अनुसार, आईपीओ लाने की मंजूरी पाने वाली दो अन्य कंपनियां- सनातन टेक्सटाइल्स और वाहन कलपुर्जा विनिर्माता मेटलमैन ऑटो हैं. इस बीच, सितंबर में अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल करने वाली बीएमडब्ल्यू वेंचर्स ने 28 अक्टूबर को दस्तावेज वापस ले लिए और कंपनी ने फिलहाल आगे का प्‍लान नहीं बताया है.

ये भी पढ़ें – ट्रम्प के बॉस बनने से पहले हुआ बड़ा खेल! रातों रात 40 फीसदी तक उछल गए उनकी कंपनी के शेयर

कब मिली है मंजूरी
सेबी ने अपने पेपर में कहा है कि चार कंपनियों रूबिकॉन रिसर्च, साई लाइफ साइंसेज, सनातन टेक्सटाइल्स और मेटलमैन ऑटो ने जुलाई और अगस्त के दौरान सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे. इन कंपनियों को 31 अक्टूबर को सेबी का ‘निष्कर्ष’ मिला है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष लेना जरूरी होता है.

कौन-कितना पैसा जुटाएगा
आरंभिक दस्तावेजों के अनुसार, रूबीकॉन रिसर्च के 1,085 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक जनरल अटलांटिक सिंगापुर आरआर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 585 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी. वर्तमान में, जनरल अटलांटिक के पास रूबिकॉन रिसर्च में 57 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है.

अन्‍य कंपनियां भी जुटाएंगी पैसा
हैदराबाद स्थित साई लाइफ साइंसेज के प्रस्तावित आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और प्रवर्तक, निवेशक शेयरधारकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 6.15 करोड़ शेयरों का ओएफएस शामिल है. इसके अलावा सनातन टेक्सटाइल्स का आईपीओ 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों तथा प्रवर्तक समूह की इकाइयों द्वारा 300 करोड़ रुपये तक के ओएफएस का मिश्रण है. मेटलमैन ऑटो का प्रस्तावित आईपीओ 350 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और इसके प्रवर्तकों द्वारा 1.26 करोड़ शेयरों के ओएफएस का संयोजन है.

Tags: Business news, IPO, Share market, Stock market

Source link