नई दिल्ली. 70 साल या उससे से ज्यादा जो भी बुजुर्ग हैं उनको आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत लाने का फैसला लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ. इस फैसले से 12.3 करोड़ परिवारों को फायदा होगा. इससे साढ़े 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा पहुंचेगा. आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए का प्रति वर्ष का बीमा मिलता है.
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 20:13 IST