DA Hike News: दिवाली से पहले ही इस राज्य के कर्मचारियों को मिला बड़ा गिफ्ट, महंगाई भत्ते में 4% इजाफा

नई दिल्ली. दिवाली से पहले पंजाब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, पंजाब सरकार ने अपने 6.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते यानी डीए (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी 1 नवंबर, 2024 से प्रभावी मानी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने 1 नवंबर, 2024 से कर्मचारियों और पेंशनरों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता देने की मंजूरी दे दी है, जिससे महंगाई भत्ता अब 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस फैसले से 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके परिवारों को फायदा होगा.

दिवाली पर सरकारी मुलाजिमों को तोहफा
मुख्यमंत्री ने लोगों को दिवाली की मुबारकवाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”दिवाली के मौके पर मेरी तरफ से मुलाजिमों को एक छोटा सा तोहफा. सरकारी मुलाजिमों और पेंशनभोगियों को 1 नवंबर 2024 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 फीसदी (38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी) करने का फैसला किया गया है, जिससे राज्य के 6.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा. आप सभी को दिवाली मुबारक.”



Source link