डेली 16 घंटे काम, पैसे के नाम पर ठेंगा, सबको मिलेगी भी नहीं जॉब, सबसे बड़े रईस का जॉब ऑफर

नई दिल्ली. एलन मस्क को दुनियाभर के युवाओं के बीच खासा पसंद किया जाता है. यूएस के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी सक्रिय भागीदारी ने उनकी लोकप्रियता में और वृद्धि कर दी है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया. ट्रंप चुनाव जीत गए और अब मस्क के पास आने वाली सरकार में एक अहम जिम्मेदारी आ गई है. भारतीय मूल के अमेरिकी व्यावसायी विवेक रामास्वामी और एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी (DOGE) की कमान दी गई है.

इस विभाग में काम करने के लिए लोगों से आवेदन मंगाए जा रहे हैं. लेकिन इस नौकरी के लिए जो शर्तें रखी गई हैं वह पढ़कर लोगों के दिमाग का फ्यूज उड़ना तय है. विभाग की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X.com पर की गई पोस्ट के अनुसार, “हम उन लोगों के बहुत आभारी हैं जिन्होंने DOGE में अपना योगदान देने की इच्छा जाहिर की है. लेकिन अब हमें पार्ट टाइम कार्यकर्ताओं की और जरूरत नहीं है. हमें सुपर-आईक्यू वाले ऐसे क्रांतिकारी चाहिए जिनका विश्वास छोटी सरकार में है. वह हफ्ते में 80 घंटे काम करने के लिए तैयार हों.”

ये भी पढ़ें- आप की खेत की मिट्टी कैसी, आसपास मौसम कैसा रहेगा और कौन सी फसल सबसे ज्‍यादा कराएगी कमाई? बताएगा कृषि मंत्रालय

कहां करना है आवेदन
जो भी लोग इस काम के लिए तैयार हैं वह विभाग के एक्स अकाउंट के डीएम (डायरेक्ट मैसेज) में अपना सीवी भेज सकते हैं. चुने गए शीर्ष 1 फीसदी आवेदनकर्ताओं का रिव्यू खुद रामास्वामी और मस्क द्वारा किया जाएगा. आवेदन कोई भी कर सकता है.



Source link