हिंडनबर्ग के लपेटे में फिर आया अडानी ग्रुप, स्विस बैंक में रखी रकम को लेकर बड़ा दावा, कंपनी ने किया पलटवार

नई दिल्ली. अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने एक बार फिर अडानी ग्रुप (Adani Group) पर निशाना साधा है. दरअसल, अमेरिकी शॉर्ट-सेलर ने गुरुवार (12 सितंबर) को दावा किया है कि स्विस अधिकारियों ने अडानी की मनी लॉन्ड्रिंग और जालसाजी जांच के तहत कई बैंक अकाउंट्स में जमा 31 करोड़ डॉलर से ज्यादा (करीब 2600 करोड़ रुपये) की रकम फ्रीज कर दी है. वहीं, आरोपों के बाद अडानी ग्रुप ने पलटवार किया है.

अडानी ग्रुप की ओर से एक स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी गई है और इस तरह के आरोपों को निराधार करार दिया गया है.



Source link