40 साल से सेना का साथी, दुश्मन के छक्के छुड़ाने में आगे, जानिए MiG-29 की कीमत

हाइलाइट्स

MIG-29 रूस में निर्मित एक मल्टीरोल फाइटर जेट है.1980 के दौर में भारत सरकार ने इसे खरीदना शुरू किया था.मिग-29 की अनुमानित कीमत साढ़े 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

नई दिल्ली. देश में वायुसेना के लड़ाकू विमान कभी-कभी रूटीन उड़ानों के दौरान क्रैश हो जाते हैं. ऐसे हादसों में अक्सर एयरफोर्स के जांबाज पायलट्स को जान गंवानी पड़ती है तो साथ ही इन विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायुसेना को भी बड़ा नुकसान होता है. राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार रात इंडियन एयरफोर्स का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राहत की बात है कि इस हादसे में पायलट सुरक्षित रहे. इससे पहले भी मिग-29 और मिराज जैसे लड़ाकू विमान दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. क्या आप जानते हैं कि इन फाइटर प्लेन की कीमत क्या होती और इनके क्रैश होने से एयरफोर्स को कितना बड़ा आर्थिक नुकसान होता है. आइये आपको बताते हैं कि भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हल्के और अन्य फाइटर जेट की क्या कीमत होती है.

ये भी पढ़ें- यूरोप पर भी ‘चीनी माल’ की मार, दुनियाभर में कार बेचने वाली कंपनी की फैक्‍टरी पर ताले जड़ने की आई नौबत

क्या है मिग-29 की कीमत

MIG-29 रूस में निर्मित एक फाइटर जेट है, जिसका अधिग्रहण 1980 के दौर में भारत सरकार ने शुरू किया था. साल 1986 में मिग 29 को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया. मिग-29 की कीमत पर वैसे कोई स्पष्टता नहीं है. हालांकि, जुलाई 2020 में भारत ने रूस के साथ 21 मिग-29 विमानों के लिए एक डिफेंस डील पर बातचीत शुरू की थी. इसमें 21 फाइटर जेट के लिए 7418 करोड़ रुपये की डील की गई थी. अगर हिसाब से प्रति विमान की कीमत निकाली जाए तो यह 353 करोड़ रुपये बैठती है यानी एक मिग-29 फाइटर जेट का प्राइस साढ़े 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

MiG-29 की ताकत और युद्ध कौशल

MiG-29 (मिकोयान मिग-29) एक बेहद ताकतवर लड़ाकू विमान है जो अपनी स्पीड और युद्ध कौशल के लिए जाना जाता है. इस फाइटर जेट की टॉप स्पीड 2400 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह एक मल्टीरोल फाइटर जेट है और हवा से सतह पर सटीकता के साथ हमला कर सकता है. मिग-29 लड़ाकू विमान को किसी भी दुश्मन के प्लेन के खिलाफ हवा में युद्ध करने के लिए डेवलप किया गया था. इसका इस्तेमाल 40 देशों की सेनाओं द्वारा किया जा रहा है. समय के साथ-साथ इसे कई बार अपडेट किया गया है.

इस साल हुए प्लैन क्रैश

-31 अगस्त को भारतीय वायु सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर केदारनाथ के पास पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

-4 जून को सुखोई 30 MK1 लड़ाकू विमान महाराष्ट्र के नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. राहत की बात थी कि दोनों विमान पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे.

-12 मार्च को, तेजस हल्का लड़ाकू विमान (LCA) ऑपरेशनल उड़ान के दौरान राजस्थान में जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Tags: Business news, Fighter jet, Indian Airforce

Source link