बांग्लादेश में हिंसा के बीच Air India का बड़ा ऐलान, ढाका के लिए कैंसिल कीं फ्लाइट्स

नई दिल्ली. भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है. बांग्लादेश की पीएं शेख हसीना ने देश में जारी आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के बीच इस्तीफा दे दिया है. वह देश छोड़कर भाग गई हैं. बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों को देखते हुए टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली भारतीय एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया (Air India) ने बड़ा ऐलान किया है. एअर इंडिया ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए अपनी निर्धारित फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं.

एयरलाइन दिल्ली से ढाका के लिए रोजाना 2 फ्लाइट्स का परिचालन करती है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘बांग्लादेश में संकट के मद्देनजर हमने तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानों का परिचालन रद्द कर दिया है. हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए पक्की बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है.’’



Source link